डंकी रूट के जरिए विदेश भेजने के नाम पर ठगी के आरोप में NIA की बड़ी कार्रवाई, धर्मशाला से सनी नाम के आरोपी को लिया हिरासत में

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) धर्मशाला में NIA की टीम ने आज अचानक से दबिश देकर 32 साल के सनी नाम के एक आरोपी शख़्स को हिरासत में लिया है, मामला डंकी रूट के जरिए कबूतरबाजी करवाने का है, जानकारी के मुताबिक पंजाब के किसी थाने में आरोपी के खिलाफ डंकी रूट के जरिए लोगों को गुमराह करने और US भेजने का आरोप था, और आज उसी आरोपों की जांच पड़ताल करने NIA चंडीगढ़ की टीम ने इंस्पेक्टर परमजीत की अगुवाई में 5 अन्य अधिकारियों और धर्मशाला पुलिस के मुलाजिमों के सहयोग से धर्मशाला के नौरोजी रोड स्थित वार्ड नंबर चार में बनी आरोपी सनी की कोठी पर सुबह 5 बजे दबिश दी और करीब 12 बजे तक गहन छानबीन करने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके पास से कुछ जरूरी कागजात को भी अपने कब्जे में लेकर अब मौके से निकल चुकी है और बहुत जल्दी स्थानीय पुलिस के सहयोग से जरूरी कानूनी कार्रवाई को अमल में लाने के बाद उसे अपने साथ लेकर चंडीगढ़ रवाना हो जाएगी,

धर्मशाला सीटी ASP अदिति सिंह ने की मामले की पुष्टि

इस बात की पुष्टि ASP अदिति सिंह ने की है, उन्होंने बताया कि NIA ने पुख्ता जानकारी जुटा कर ही इस घटनाक्रम को अंजाम तक पहुंचाया है और अब वो ये जानने का प्रयास करेगी कि आखिरकार ये सनी कौन है क्या करता है और कबूतरबाजी के मामले में इसका दूसरा राजदार और कौन था या है, इतना ही नहीं NIA इस मामले को हर लिहाज से छानबीन के सकती है…
अदिति सिंह, ASP, सिटी धर्मशाला

for poster nielit DLC
Youtube Shorts

6 great benefits of eating Mango

O level course detail

Nielit Dlc Courses

  
demo gk page web story O level course detail