चार धाम की यात्रा पर जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान ?

उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा के लिए आपने हेलीकाप्टर राइड की बुकिंग करवानी है तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है, इसलिए क्योंकि साइबर अपराधियों की नज़र अब ऑनलाइन बुकिंग करवा रहे धार्मिक यात्रियों पर आकर टिक चुकी हैं, इसलिए अगर आप बुकिंग करवाना चाह रहे हैं तो अधिकारिक साइट से ही करवाएं अन्यथा आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। उत्तराखंड में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसके चलते एडीजी लॉ एंड ऑर्डर उत्तराखंड ने सभी डीजी को पत्र लिखकर लोगों को जागरूक करने को कहा है। साथ ही यह भी कहा है कि यदि किसी राज्य के लोग उत्तराखंड चार धाम यात्रा हेतू हेलीकॉप्टर राइड बुकिंग करवाना चाहते हैं तो अधिकारिक वेबसाइट हैलीयात्राडॉटआरसीटीसीडॉटकोडॉटइन से ही करवाएं।

हिमाचल प्रदेश से अब तक करवा चुके हैं 18 हज़ार यात्री बुकिंग

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के 18 हजार लोगों ने चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर राइड बुकिंग करवाई है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान लोग यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ जाते हैं। उत्तराखंड पुलिस की ओर से जिला कांगड़ा पुलिस को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि हिमाचल के 18 हजार लोगों ने हेलीकॉप्टर सेवा के लिए बुकिंग करवाई है।

गूगल पर सच करने पर खुलती हैं कई साइटें

गूगल में सर्च करने पर हैलीकॉप्टर सेवा की बहुत सी साइटस हैं, जिनमें लोग किसी भी साइट पर लॉगइन कर बुकिंग के साथ पैसे भी जमा करवा रहे हैं, जो कि फ्रॉड साइटस हैं। इस बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

क्या कहते हैं हिमाचल प्रदेश के पुलिस अधिकारी

हिमाचल प्रदेश पुलिस में कार्यरत धर्मशाला सीटी एसपी हितेश लखनपाल का कहना है कि चार धाम यात्रा के लिए हैलीकॉप्टर राइड बुकिंग करनी है तो हैलीयात्राडॉटआरसीटीसीडॉटकोडॉटइन साइट पर जाकर कर सकते हैं, यह अधिकारिक वेबसाइट है। अन्य फ्रॉड साइटस पर बुकिंग करवाकर लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। उत्तराखंड में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसके चलते एडीजी लॉ एंड ऑर्डर उत्तराखंड ने सभी डीजी को लिखा है, जिससे लोग फ्रॉड साइटस पर हेलीकॉप्टर राइड बुकिंग बारे जागरूक हो सकें।

ब्यूरो रिपोर्ट, डीजी मित्रा इंडिया

पाकिस्तान परस्त निकला कांगड़ा के देहरा का अभिषेक भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का एक युवक भी पाकिस्तान परस्त निकला है, इस युवक की पहचान अभिषेक भारद्वाज कांगड़ा और ऊना की सीमा के साथ लगते गांव सुखाहर के तौर पर हुई है, देहरा में पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले इस युवक को उसी  के घर से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गिरफ्तार अभिषेक पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेजा करता था। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।

क्या कहते हैं देहरा पुलिस प्रमुख मयंक चौधरी

एसपी मयंक चौधरी के अनुसार, आरोपी के मोबाइल से कई संवेदनशील दस्तावेज और फोटो बरामद हुए हैं। इस डेटा को फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। पुलिस को कुछ दिन पहले युवक की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस युवक की निगरानी कर रही थी और शिकायत में लगे आरोपों की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

प्रेस नोट देहरा एसपी
पढ़ाई छोड़ ऑनलाइन माध्यमों से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल

युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी कॉलेज से पढ़ाई छोड़ चुका है। वह ऑनलाइन माध्यमों से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था।

खुफिया एजेंसी की मदद ले रही पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस राज्य और केंद्र की खुफिया एजेंसियों की मदद ले रही है। गिरफ्तार युवक को आज देहरा कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस उसे रिमांड के दौरान पूछताछ करके ज्यादा जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी।

कब लगती है BNS की धारा 152

भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 अलगाव, सशस्त्र विद्रोह या विध्वंसक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले कृत्यों में शामिल, या जो भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालते हैं या जब कोई व्यक्ति जानबूझकर ऐसे कार्यों में शामिल होता है, जो अलगाव, सशस्त्र विद्रोह या विध्वंसक गतिविधियों को उकसाते हैं, उन अपराधियों पर लगती है।

demo gk page web story O level course detail