प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में आयोजित किया गया राज्यस्तरीय योग दिवस, खेल और आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) आज देश और दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, बात हिमाचल प्रदेश की करें तो आज प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में राज्यस्तरीय योग दिवस मनाया गया है, धर्मशाला के इनडोर खेल परिसर में आयोजित इस योग दिवस में खेल और आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, और तमाम अधिकारियों, अपने सहयोगी नेताओं, छात्रों और आम जन सामान्यों के साथ योग किया,

योग करने के बाद क्या बोले मंत्री गोमा ?

इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री यादवेंद्र गोमा ने प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज डिजिटल युग आ चुका है भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास खुद के लिए समय निकालने की फुर्सत नहीं है, ऐसे में वो न केवल तनावग्रस्त हो रहे हैं बल्कि उन्हें कई तरह की बीमारियों ने भी घेर रखा है, नतीजतन आज सबसे ज्यादा जरूरत लोगों को फिट रहने के लिए योग की है, ऐसे में उनकी ओर से भी खुद के आयुष और खेल मंत्रालय के जरिए संबंधित विभागों को योगा को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की दिशा में काम करने की सलाह और दिशा निर्देश भी दिए हैं, आयुष विभाग के वेलनेस सेंटर में बकायदा इस पद्धति पर काम करने को कहा है जिसके लिए प्रदेश भर में 70 स्थान चिन्हित किए गए हैं,

मंत्री गोमा ने दी लोगों को ये सलाह?

वहीं उन्होंने योग दिवस पर योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सुझाव पर प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में राज्यस्तरीय योग दिवस का आयोजन हुआ और इसमें आम जन मानुष से लेकर स्कूली बच्चों और तमाम अधिकारियों ने भी शिरकत की और योग किया
यादवेंद्र गोमा, खेल और आयुष मंत्री हिमाचल सरकार
ब्यूरो रिपोर्ट DMI न्यूज़ हिमाचल

6 great benefits of eating Mango

O level course detail

Nielit Dlc Courses

  
demo gk page web story O level course detail