जागरूकता के बावजूद भी कम नहीं हो रहे साइबर क्राइम के मामले इस साल अब तक दर्ज हो चुकी हैं 7 FIR, 5 मामलों में हुआ इन्वेस्टमेंट फ्रॉड तो 2 मामलों में डिजिटल अरेस्ट हुए हैं पीड़ित
cyber crime

बदलते दौर के साथ अपराध करने की श्रेणी में भी बहुत बड़ा बदलाव आया है, आज अपराधी साइबर क्राइम के जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, इस बात का अंदाज़ा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के आंकड़ों से साफ लगाया जा सकता है, दरअसल धर्मशाला में जब से उतरी हिमाचल क्षेत्र के लिए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की स्थापना हुई है तब से यहां आए दिन कोई न कोई साइबर क्राइम का मामला दर्ज होता ही आ रहा है, हालिया आंकड़ों के मुताबिक इस साल अभी तक 7 FIR दर्ज हो चुकी हैं जिसमें 5 इन्वेस्टमेंट से संबंधित हैं और 2 डिजिटल अरेस्ट से संबंधित हैं, इन्वेस्टमेंट से संबंधित मामलों में अपराधियों ने पीड़ितों से 6 करोड़ 56 लाख रुपए का फ्रॉड किया है जबकि डिजिटल अरेस्ट के जरिए 60 लाख रुपए का चूना लगाया जा चुका है, इस बाबत जानकारी साझा करते हुए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के ASP प्रवीण धीमान ने कहा कि जब से धर्मशाला में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन स्थापित हुआ है तब से लेकर अब तक 70 के करीब मामले दर्ज हो चुके हैं और इन मामलों के अंतर्गत अब तक फ़्रोडेस्टर्स द्वारा 20 करोड़ रुपए तक की रकम डीफ्राउड की जा चुकी है, उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें उनके सोशल मीडिया हैंडल पर किसी जज, पुलिस वाले या इंवेस्टीगेशन एजेंसी के नाम पर वॉयस कॉल या वीडियो कॉल आए तो तुरंत सतर्क हो जाएं क्योंकि संबंधित लोग और एजेंसियों किसी भी अपराधी या आरोपी को इस तरह से कॉल नहीं करती हैं, उन्होंने कहा हालांकि डिजिटल अरेस्ट के मामलों में जागरूकता के बाद कमी आई है फिर भी सोशल मीडिया में अवांछित लिंक्स लोगों को धोखे में डालकर अभी भी फ्रॉड कर रहे हैं उनसे बचाव सतर्कता से ही हो सकता है….

काबिलेगोर है कि साइबर क्राइम थाने में अब धन राशि के फ्रॉड मामले में दर्ज होने वाली FIR का क्राइटेरिया भी बदल गया है, पहले जहां 5 लाख रूपये तक के फ्रॉड में FIR दर्ज हो जाती थी अब ऐसा नहीं है अब 20 लाख रुपए या उससे अधिक के फ्रॉड होने पर ही मामला दर्ज किया जाता है इससे कम राशि के फ्रॉड की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में ही दर्ज करवाई जा सकती है,

यहां गौर करने वाली बात ये है कि साइबर फ्रॉड में क्या महिलाएं क्या बुजुर्ग और क्या युवा वर्ग हर कोई इसका शिकार हो रहा है हालांकि अपराध की तासीर सभी मामलों में अलग अलग है, जैसे एक्स सर्विसमेन और रिटायर्ड पर्सन इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगे जा रहे हैं तो 50 साल और उससे ऊपर के बहुत से लोग सेक्स्टोरशन का शिकार हो रहे हैं, युवा वर्ग ऑनलाइन बेटिंग में फ़्रोडेस्टर्स का शिकार बन रहे हैं, ऐसे में साइबर क्राइम से बचाव के लिए आज लोगों को आगाह होने की नितांत जरूरत है

प्रवीण धीमान, ASP, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन धर्मशाला

राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA पहुंची धर्मशाला कम्युनिकेशन सेंटर के मालिक के घर पर दी दबिश, हिरासत में लिया आरोपी मालिक

धर्मशाला (हिमाचल) हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी। और कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला के नौरोजी रोड स्थित वार्ड नंबर-4 में आज सुबह ही NIA की टीम ने दस्तक दी और घटनास्थल की प्राथमिक हलचल के तहत मैकलोडगंज के टैम्पल रोड पर स्थित ” कम्युनिकेशन सेंटर” के मालिक और आरोपी की कोठी पर दबिश देकर उसके बैंक खातों और दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने के बाद अब उसे हिरासत में लेकर टीम मौके से चली गई है… टीम यहां क्यों और किस मकसद से आई थी NIA के किसी भी अधिकारी ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है…

मूल रूप से भरमौर का रहने वाला है आरोपी, विदेशी पत्नी के साथ धर्मशाला में बढ़ा रहा था बिजनेस

 हमारे सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मूल रूप से चम्बा के भरमौर का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहा है जिसके चलते पिछले कई दिनों से खुफिया एजेंसी लगातार उस पर नजर रख रही थी, और आज NIA की टीम चंडीगढ़ से सुबह करीब 4 बजे धर्मशाला उसके निवास स्थान पर पहुंची जिसमें करीब 10 से 12 अधिकारी शामिल थे और उन्होंने आते ही आरोपी की कोठी पर दबिश दी और करीब 8 घंटे की गहन छानबीन के बाद कुछ दस्तावेज और जरूरी कागजात को अपने कब्जे में लेकर कोठी से आरोपी को भी अपने साथ लेकर चली गई है…

विदेशी पत्नी पर बॉर्डर पार करवाने जैसी संदिग्ध गतिविधियों का था शक

सूत्रों की मानें तो आरोपी शख़्स की पत्नी रूस की रहने वाली है और इन पर पहले भी कबूतरबाजी के आरोप लग चुके हैं, अभी ताजा जानकारी के मुताबिक हाल ही में ये दंपती बड़ी करंसी लेकर भारत लौटे थे । और लौटने के कुछ ही समय में इन्होंने धर्मशाला के आसपास तीन अलग-अलग स्थानों पर जमीन खरीदी और इसी महीने की 2 मई को मैकलोडगंज में मोबाइल की दुकान भी शुरू की…

छोटे से कारोबार के जरिए अचानक बड़ी बड़ी प्रॉपर्टी बनाने लगा था आरोपी, NIA को हुआ शक, तुरंत हरकत में आई जांच एजेंसी

एनआईए और अन्य खुफिया एजेंसियों को आरोपी शख़्स की इस अचानक बढ़ी आर्थिक हैसियत पर संदेह हुआ, क्योंकि कुछ साल पहले तक ये आरोपी छोटी दुकानों पर नौकरी कर गुजर-बसर कर रहा था। अब उसके पास तीन मंजिला मकान, तीन जमीनें और एक बड़ा कॉमर्शियल सेटअप है, जिससे न केवल जांच एजेंसियां बल्कि मोहल्लावासी भी हैरान हैं।

हर लिहाज़ से जांच करेगी NIA, आरोपी के साथ कौन-कौन था शामिल अब राज खोलेगी NIA

जानकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि आरोपी और उसकी विदेशी पत्नी ने धर्मशाला या इसके आसपास के कितने लोगों को विदेश भेजने में मदद की, और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

पहले दुकानों पर काम करता था अब बिजनेस मैंन बन गया था आरोपी

आरोपी शख़्स ने 2 मई को ही कम्युनिकेशन की बड़ी दुकान खोली है। इससे पहले वह दुकानों पर काम कर गुजर बसर कर रहा था। अचानक इतनी धन दौलत से पड़ोसी भी हैरान हैं। वहीं आरोपी पहले भी मैक्लोडगंज में मोबाइल की दुकान चलाता था। जिसमें फर्जी सिम कार्ड भी बेचे थे।

स्थानीय लोगों ने भी जताई हैरत

स्थानीय लोगों में रेड को लेकर चर्चा गर्म है। मैकलोडगंज जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल पर एनआईए की कार्रवाई को लोग असामान्य मान रहे हैं। मामले में उच्च स्तर पर जांच की जा रही है और एजेंसी हर एंगल से पड़ताल में जुटी है।
बिचित्र शर्मा, डीजी मित्रा इंडिया

धर्मशाला के सिद्धबाड़ी में रिटायर अफसर से 94.30 लाख की ऑनलाइन ठगी

हिमाचल प्रदेश:- धर्मशाला के साथ लगते सिद्धबाड़ी क्षेत्र में रहने वाले राजस्थान के सेवानिवृत्त अधिकारी से 94.30 लाख रुपये की ठगी हुई है। यह ठगी ऑनलाइन शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने को लेकर हुई है। पूर्व अधिकारी अपने ससुराल में रहता है।

पीड़ित ने शातिरों के खाते में यह राशि डाली नौ से 10 किस्तों में

पीड़ित ने शातिरों के खाते में यह राशि नौ से 10 किस्तों में डाली है,जानकारी के अनुसार राजस्थान के पूर्व अधिकारी ने व्हाट्सएप पर मिले इन्वेस्टमेंट के झांसे पर यह राशि ठगों के बैंक खातों में जमा करवाई। शुरुआती दौर में करीब दो लाख के मुनाफे का लालच भी उक्त व्यक्ति को शातिरों ने दिया। इसके बाद पूर्व अधिकारी ने लगातार कई किस्तों में ठगों के बताए विभिन्न अकाउंट में पैसा भेजना शुरू कर दिया।इसी बीच शातिरों की ओर से तीन करोड़ रुपये का लाभ होने की बात कहकर 94.30 लाख रुपये का अमाउंट अलग-अलग किस्तों में अपने खातों में डलवा लिया। जबकि इसके बदले में पूर्व सरकारी अधिकारी को कोई पैसा वापस नहीं मिला। अब ठगी का शिकार होने पर पीड़ित पूर्व अधिकारी ने साइबर क्राइम थाना नॉर्थ जोन धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में पीड़ित ने कहा है कि उन्होंने व्हाट्सएप पर ऑनलाइन निवेश से अधिक मुनाफा कमाने की पोस्ट देखी थी। इसके बाद मात्र एक महीने में ही लाखों की राशि लुटा दी |

पीड़ित पूर्व अधिकारी ने साइबर क्राइम थाना नॉर्थ जोन धर्मशाला में मामला करवाया दर्ज

वही मामले की जानकारी देते हुए एएसपी साइबर क्राइम थाना उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला प्रवीन धीमान ने बताया कि पूर्व सरकारी अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। एएसपी ने बताया कि इसमें 50 लाख रुपये के करीब राशि को फ्रीज करने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। उन्होंने अपील की है कि ऑनलाइन निवेश के झांसे में न आएं।ब्यूरो रिपोर्ट डीजी मित्रा इंडिया

Untitled design
चार धाम की यात्रा पर जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान ?

उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा के लिए आपने हेलीकाप्टर राइड की बुकिंग करवानी है तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है, इसलिए क्योंकि साइबर अपराधियों की नज़र अब ऑनलाइन बुकिंग करवा रहे धार्मिक यात्रियों पर आकर टिक चुकी हैं, इसलिए अगर आप बुकिंग करवाना चाह रहे हैं तो अधिकारिक साइट से ही करवाएं अन्यथा आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। उत्तराखंड में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसके चलते एडीजी लॉ एंड ऑर्डर उत्तराखंड ने सभी डीजी को पत्र लिखकर लोगों को जागरूक करने को कहा है। साथ ही यह भी कहा है कि यदि किसी राज्य के लोग उत्तराखंड चार धाम यात्रा हेतू हेलीकॉप्टर राइड बुकिंग करवाना चाहते हैं तो अधिकारिक वेबसाइट हैलीयात्राडॉटआरसीटीसीडॉटकोडॉटइन से ही करवाएं।

हिमाचल प्रदेश से अब तक करवा चुके हैं 18 हज़ार यात्री बुकिंग

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के 18 हजार लोगों ने चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर राइड बुकिंग करवाई है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान लोग यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ जाते हैं। उत्तराखंड पुलिस की ओर से जिला कांगड़ा पुलिस को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि हिमाचल के 18 हजार लोगों ने हेलीकॉप्टर सेवा के लिए बुकिंग करवाई है।

गूगल पर सच करने पर खुलती हैं कई साइटें

गूगल में सर्च करने पर हैलीकॉप्टर सेवा की बहुत सी साइटस हैं, जिनमें लोग किसी भी साइट पर लॉगइन कर बुकिंग के साथ पैसे भी जमा करवा रहे हैं, जो कि फ्रॉड साइटस हैं। इस बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

क्या कहते हैं हिमाचल प्रदेश के पुलिस अधिकारी

हिमाचल प्रदेश पुलिस में कार्यरत धर्मशाला सीटी एसपी हितेश लखनपाल का कहना है कि चार धाम यात्रा के लिए हैलीकॉप्टर राइड बुकिंग करनी है तो हैलीयात्राडॉटआरसीटीसीडॉटकोडॉटइन साइट पर जाकर कर सकते हैं, यह अधिकारिक वेबसाइट है। अन्य फ्रॉड साइटस पर बुकिंग करवाकर लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। उत्तराखंड में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसके चलते एडीजी लॉ एंड ऑर्डर उत्तराखंड ने सभी डीजी को लिखा है, जिससे लोग फ्रॉड साइटस पर हेलीकॉप्टर राइड बुकिंग बारे जागरूक हो सकें।

ब्यूरो रिपोर्ट, डीजी मित्रा इंडिया

पाकिस्तान परस्त निकला कांगड़ा के देहरा का अभिषेक भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का एक युवक भी पाकिस्तान परस्त निकला है, इस युवक की पहचान अभिषेक भारद्वाज कांगड़ा और ऊना की सीमा के साथ लगते गांव सुखाहर के तौर पर हुई है, देहरा में पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले इस युवक को उसी  के घर से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गिरफ्तार अभिषेक पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेजा करता था। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।

क्या कहते हैं देहरा पुलिस प्रमुख मयंक चौधरी
6

एसपी मयंक चौधरी के अनुसार, आरोपी के मोबाइल से कई संवेदनशील दस्तावेज और फोटो बरामद हुए हैं। इस डेटा को फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। पुलिस को कुछ दिन पहले युवक की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस युवक की निगरानी कर रही थी और शिकायत में लगे आरोपों की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

images
सुधीर शर्मा ने बारिश प्रभावितों को दी आर्थिक सहायता

विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण धर्मशाला के कई इलाकों में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है...

WhatsApp Image 2025 07 31 at 14.17.30 1175e3b5
कांगड़ा के लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया हुए शहीद

लद्दाख की गलवान घाटी में हुआ भूस्खलन भूस्खलन की चपेट में आया सेना का वाहन...

2
एचपीयू द्वारा घोषित बीए प्रथम वर्ष परिणाम में धर्मशाला महाविद्यालय की तीन बेटियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) द्वारा घोषित बीए प्रथम वर्ष के परीक्षा....

WhatsApp Image 2025 07 31 at 08.57.43 c5d2ca2b 1
सिहुंता मोहरी गांव की बेटी ने रचा इतिहास, साक्षी जरयाल ने हासिल किया प्रदेश भर में चौथा स्थान

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी द्वारा हाल ही में घोषित बीए तृतीय वर्ष के परिणाम में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला....

save
भारी बरसाती अब सब ओर पड़ने लगी भारी, चम्बा के चुराह की तस्वीरें कर रहीं विचलित

चम्बा (हिमाचल प्रदेश) चम्बा जिला में हो रही बारिश की वजह से जन जीवन प्रभावित हो रहा है...

WhatsApp Image 2025 07 30 at 11.45.11 ccb00f2a 1
डिजी मित्रा इंडिया की ख़बर का बड़ा असर

अब NHPC करेगी भरमौर नेशनल हाइवे की मरम्मत बग्गा बांध से लेकर रुंगडी नाले तक करेगी मरम्मत...

Nielit DLC Courses
Nielit DLC Courses
O Level Course Detail
Coffee: Freshness or Stress
6 Benefits of Eating Mango
demo gk page web story O level course detail