15 जून को होगी कांगड़ा में 1088 पुलिस कांस्टेबल(महिला-पुरुष) की भर्ती परीक्षा, महिलाओं के लिये बनाये गये हैं कांगड़ा सब डिविजन में चार परीक्षा केंद्र

हिमाचल प्रदेश (धर्मशाला)- हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के तहत कांगड़ा जनपद में 1088 महिला और पुरुष पुलिस कांस्टेबल  की भर्ती की जा रही है, 20 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में चुनकर आये 4 हजार 930 अभ्यर्थियों के लिये अब विभाग ने परीक्षा की तारीख भी तय कर दी है…पहली मर्तबा पब्लिक सर्विस कमीशन के तहत आयोजित की जा रही इस परीक्षा प्रक्रिया की तारीख 15 जून निर्धारित की गई है,
इस बार खुद पब्लिक सर्विस कमीशन ले रहा है कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा, परिंदा भी नहीं मार पायेगा पर
इस बाबत जानकारी साझा करते हुये एसएसपी कांगड़ा धर्मशाला शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि इस बार ये परीक्षा पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आयोजित की जा रही है जिसके लिये समूचे कांगड़ा में 18 सेंटर बनाये गये हैं, जिसमें सब डिविजन कांगड़ा में चार सेंटर सीधे तौर पर फिमेल्स के लिये ही बनाये गये हैं जहां महिलाएं परीक्षा देंगी…इन केंद्रों में 1 हजार 285 महिलाएं परीक्षा देंगी…वहीं पालमपुर में पांच सेंटर तो धर्मशाला में 9 सेंटर बनाये गये हैं…

ये रहेगी परीक्षा की समय सारणी, ऐसा होगा पुलिस का पहरा ?

उन्होंने कहा कि 15 जून को होने वाली इस भर्ती परीक्षा में 4 हजार 930 अभ्यर्थी भाग लेंगे और परीक्षा का समय 11 बजे रखा गया है…उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि सभी अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्रों में अविलंब पहुंचे साथ ही अपने साथ ऐसी कोई भी आप्पतिजनक सामाग्री लेकर न आयें जिससे कि आपका कीमती समय बर्बाद हो, अग्निहोत्री ने कहा कि इलैक्ट्रोनिक गैजेट्स परीक्षा केंद्र में किसी भी सूरत में मान्य नहीं होंगे, परीक्षा में सिर्फ वही सामान लाने की अनुमति होगी जो परीक्षा की लिहाज़ से जरूरी होगा…वहीं उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में चिटिंग्स का कोई स्थान नहीं है…अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी…वहीं उन्होंने कहा कि हर परीक्षा केंद्र में पुलिस के दस दस जवान तैनात रहेंगे साथ ही उनकी पेट्रोलिंग टीमें और इटेंलिजैंस एजैंसियां भी चौकसी बरतेंगी…ताकी इस दौरान किसी भी तरह की कोई चूक सामने न आ सके…इसके अलावा परीक्षा पूरी तरह से पब्लिक सर्विस कमीशन के अधिकारियों की निगरानी में होगी जबकि केंद्र पुलिस की निगरानी में रहेंगे…

demo gk page web story O level course detail