हाईटैक होते धर्मशाला शहर में अब यातायात नियमों की अवहेलना नहीं होगी बर्दाश्त, कटेंगे ऑनलाइन चालान

स्मार्ट होती सिटी धर्मशाला अब हाईटैक भी हो चुकी है जिसका सीधा लाभ अब धर्मशाला पुलिस को भी हो रहा है…धर्मशाला पुलिस को लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में अब ये हाईटैक शहर बहुत हद तक मदद कर रहा है, दरअसल हाल ही में धर्मशाला में आईटीएमएस सिस्टम का मुख्यमंत्री की ओर से उद्घाटन किया गया है…जिसके तहत शहर भर के अलग अलग क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा समेत कई ऐसे यंत्र स्थापित किये गये हैं जिसका सीधा लाभ धर्मशाला में लॉ एंड ऑर्डर पर चैक रखने के लिये किया जा रहा है…खास तौर पर बढ़ती ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिये ये यंत्र मील का पत्थर साबित हो रहे हैं…

एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने साझा की इस साल कटे चालानों की हालिया रिपोर्ट ?

इसकी बानगी हम एसएसपी धर्मशाला शालिनी अग्निहोत्री द्वारा साझा की गई इस जानकारी से साफ तौर पर लगा सकते हैं…शालिनी अग्निहोत्री की मानें तो इसी साल के मई महीने तक पुलिस की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था को कायम करते हुये विभिन्न मामलों में 6 हजार 5 सौ 19 चालान काटे गये हैं जिसमें ज्यादातर चालान आटीएमएस सिस्टम की ही मदद से काटे गये हैं…शालिनी अग्निहोत्री की मानें तो आईटीएमएस सिस्टम भले ही हाल ही में स्थापित किया गया हो बावजूद इसके उसके माध्यम से अब तक 509 चालान काटे जा चुके हैं…इसके अलावा 829 चालान ऑनलाइन सिस्टम से कटे हैं, उन्होंने कहा कि ज्यादातर चालान बिना हैलमेट के रैस ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने और ओवर स्पीडिंग को लेकर ही काटे गये हैं…

शहर की सड़कों और हाईवेज़ को आम पब्लिक के लिये सेफ बनाना है मुख्य मकसद- एसएसपी

एसएसपी ने बताया कि आईटीएमस अभी हाल ही में शुरू हुआ है और इसके तहत 7 हाई डेफिनेशन कैमरा धर्मशाला के अलग अलग जगहों पर इंस्टाल किये गये हैं…जिसमें ग्लोबल सिटी मैकलोड़गंज भी शामिल हैं…दूसरे 32 एएनपीआर कैमरा भी इंस्टाल किये गये हैं जिसके माध्यम से ट्रैफिक की सर्विलांस बहुत ज्यादा बढ़ गई है…और मानमाने तरीके से वाहन चलाने वालों और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के ऑटोमैटिक चालान कट रहे हैं…वहीं उन्होंने कहा कि व्यवस्था को हाईटैक होने से समाज के शरारती तत्वों पर भी नकेल कसने में बहुत हद तक सहयोग मिल रहा है…शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि इसके अलावा पुलिस हाईवेज पर स्पीडोमीटर और स्पीड गन का भी लाभ उठा रही है जिसके जरिये अब तक इस 267 चालान काटे गये हैं…उन्होंने कहा कि पुलिस का इसके पीछे का मकसद सड़क को आम पब्लिक के लिये सुरक्षित बनाना है…
ब्यूरो रिपोर्ट, डीएमआई धर्मशाला

demo gk page web story O level course detail