त्रियूंड की भूल-भूलैया वाली पहाड़ियों में गुम हुआ इस्त्रायली नागरिक, खोजने में जुटी पुलिस विभाग की एक्सपर्ट टीम

हिमाचल प्रदेश (धर्मशाला)- पर्यटन नगरी धर्मशाला के पर्यटन क्षेत्र त्रियूंड से एक इस्त्रायली नागरिक लापता हो गये हैं…जानकारी के मुताबिक सैमुअल नाम का ये इस्त्रायली नागरिक अपने चार-पांच दोस्तों के साथ त्रियूंड की पहाड़ियों में ट्रैकिंग करते हुये इस लाइन तक पहुंच गये ते जहां अभी भी बर्फ मौजूद है…और जब वहां पहुंचे तो सैमुअल की टांग में चोट आ गई, जिसके चलते वो अपने साथियों को वहीं छोड़ खुद वापस नीचे आ गये, बावजूद इसके जब उसके साथी नीचे पहुंचे और सैमुअल को नहीं पाया तो उन्होंने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचना दी…ट्रैकिंग के दौरान लें लोकल गाइड की मदद, भूल-भूलैया वाली पहाड़ियों में अकेले जाना पड़ सकता है मंहगा
पुलिस ने भी सूचना पाकर तुरंत एक एक्सपर्ट टीम का गठन करके सैमुअल को खोजने के लिये उसे त्रियूंड रवाना कर दिया ताकि सैमुअल को सुरक्षित खोजा जा सके…इस बाबत जानकारी देते हुये एएसपी हितेश लखनपाल ने कहा कि उन्हें ये जानकारी डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट प्रबंधन की ओर से मिली थी और पुलिस ने इस पर त्वरित एक्शन लिया है…उन्होंने पर्यटकों से अपील करते हुये कहा कि जब भी आप पहाड़ी क्षेत्रों पर ट्रैकिंग के लिये निकलते हैं तो इसके लिये लोकल गाइड की जरूर मदद लें, ताकि भूल-भूलैया वाली इन पहाड़ियों में किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके…
डीएमआई रिपोर्ट धर्मशाला ब्यूरो

demo gk page web story O level course detail