हिम अन्वेषिका प्रदेशभर में शुरू कर रही है अन्वेषिका फिजिक्स भारत यात्रा, बच्चों को विज्ञान और फिजिक्स के प्रति किया जायेगा जागरूक

हिमाचल प्रदेश:- धर्मशाला के पीएम श्री गर्ल सीनीयर सैकेंडरी स्कूल में आज हिम अन्वेषिका ने IAPT और NAPT के सौजन्य से फिजिक्स भारत अभियान 2025-26 के कार्यक्रम का आयोजन किया…संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद स्कूली छात्रों में विज्ञान के प्रति रुझान और जागरूकता लाना है…इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से एडीएम शिल्पी वेक्टा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की..

ADM शिल्पी वेक्टा को क्या मिला आज नया ज्ञान?

इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुये शिल्पी वेक्टा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को ये बताने का प्रयास किया गया है कि फिजिक्स और विज्ञान की हमारी जिंदगी में क्या अहमियत है, शिल्पी वेक्टा ने कहा कि संस्था के संचालक डॉ दिनेश की ओर से शुरू किये गये इस कार्य की जितनी सराहना की जाये उतनी कम है 

 इसलिये क्योंकि इसका आयोजन न केवल कांगड़ा में बल्कि चम्बा समेत प्रदेश भर में किये जा रहे हैं…वेक्टा ने कहा कि संस्था की ओर से बच्चों को ये बताया जा रहा है कि ऑपटिकल फाइवर नेटवर्क क्या होता है…टोटल इनटरनल रिफ्लेक्शन ऑफ टैक्स्ट समेत फिजिक्स में टेंशन की बात हो या फिर साउंड वेवस आदि के बारे में बच्चों को बड़ी ही महीनता के साथ जागरूक किया है…वेक्टा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से ये भी बच्चों को बताया जा रहा है कि भारत सरकार की ओर से ऐसे कौन से एग्जाम करवाये जा रहे हैं जिसका बच्चे सीधा लाभ उठा सकते हैं…साथ ही शिल्पी वेक्टा ने कहा कि जो बात आज दिन तक हमें भी मालूम नहीं थी वो थी कि एनएसए का एग्जाम क्रैक करने वाला बच्चा सीधे आईआईटी में बीटैक कोर्स कर सकता है…ये आज हमें भी यहीं से मालूम हुई इससे पता चलता है कि ये कार्यक्रम बच्चों के भविष्य के लिये कितना लाभदायक सिद्ध होगा…
शिल्पी वेक्टा, एडीएम, जिला प्रशासन कांगड़ा
ब्यूरो रिपोर्ट DMI

demo gk page web story O level course detail