धर्मशाला के सिद्धबाड़ी में रिटायर अफसर से 94.30 लाख की ऑनलाइन ठगी

हिमाचल प्रदेश:- धर्मशाला के साथ लगते सिद्धबाड़ी क्षेत्र में रहने वाले राजस्थान के सेवानिवृत्त अधिकारी से 94.30 लाख रुपये की ठगी हुई है। यह ठगी ऑनलाइन शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने को लेकर हुई है। पूर्व अधिकारी अपने ससुराल में रहता है।

पीड़ित ने शातिरों के खाते में यह राशि डाली नौ से 10 किस्तों में

पीड़ित ने शातिरों के खाते में यह राशि नौ से 10 किस्तों में डाली है,जानकारी के अनुसार राजस्थान के पूर्व अधिकारी ने व्हाट्सएप पर मिले इन्वेस्टमेंट के झांसे पर यह राशि ठगों के बैंक खातों में जमा करवाई। शुरुआती दौर में करीब दो लाख के मुनाफे का लालच भी उक्त व्यक्ति को शातिरों ने दिया। इसके बाद पूर्व अधिकारी ने लगातार कई किस्तों में ठगों के बताए विभिन्न अकाउंट में पैसा भेजना शुरू कर दिया।इसी बीच शातिरों की ओर से तीन करोड़ रुपये का लाभ होने की बात कहकर 94.30 लाख रुपये का अमाउंट अलग-अलग किस्तों में अपने खातों में डलवा लिया। जबकि इसके बदले में पूर्व सरकारी अधिकारी को कोई पैसा वापस नहीं मिला। अब ठगी का शिकार होने पर पीड़ित पूर्व अधिकारी ने साइबर क्राइम थाना नॉर्थ जोन धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में पीड़ित ने कहा है कि उन्होंने व्हाट्सएप पर ऑनलाइन निवेश से अधिक मुनाफा कमाने की पोस्ट देखी थी। इसके बाद मात्र एक महीने में ही लाखों की राशि लुटा दी |

पीड़ित पूर्व अधिकारी ने साइबर क्राइम थाना नॉर्थ जोन धर्मशाला में मामला करवाया दर्ज

वही मामले की जानकारी देते हुए एएसपी साइबर क्राइम थाना उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला प्रवीन धीमान ने बताया कि पूर्व सरकारी अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। एएसपी ने बताया कि इसमें 50 लाख रुपये के करीब राशि को फ्रीज करने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। उन्होंने अपील की है कि ऑनलाइन निवेश के झांसे में न आएं।ब्यूरो रिपोर्ट डीजी मित्रा इंडिया

demo gk page web story O level course detail