कुलविंदर बिल्ला ने पंजाबी गानों से हिलाया चंबे दा चौगान, मिंजर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या भी रही बेहद ख़ूब

हिमाचल प्रदेश (चम्बा) चम्बा में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाब के मशहूर गायक कुलविंदर बिल्ला मुख्य आकर्षक का केंद्र रहे। प्राइम टाइम में मंच पर उतरे कुलविंदर बिल्ला ने अपने गीतों से खूब समा बांधा और दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस मोके पर चम्बा का पारम्परिक लोक गीत कुंजड़ी मल्हार भी प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त गायिका ममता भारद्वाज, गायक नरेंद्र राही, कमल नेहरिया और फौलादी बैंड ने अपनी प्रस्तुतियों त से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

hqdefault
विधायक नीरज नैयर रहे मुख्यातिथि

वहीं दूसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान चम्बा सदर के विधायक नीरज नैयर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने का लुत्फ़ उठाया। अंतरराष्ट्रीय मेला समिति के अध्यक्ष उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने मुख्यातिथि सहित अन्य अतिथियों को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
हेम सिंह ठाकुर चम्बा, वरिष्ठ सहयोगी,DMI

demo gk page web story O level course detail