कांगड़ा में भारी बरसात ने शुरू किया कहर बरपाना, शाहपुर के सारना और मनोह में क्षतिग्रस्त हुए मकान, ज़मीन भी धंसने की कगार पर

शाहपुर (हिमाचल प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के अंतर्गत बोडू सारना पंचायत के सारना गांव के निवासी ओम प्रकाश का मकान भूस्खलन से गिर गया है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4:00 बजे आठ कमरों का घर क्षतिग्रस्त हुआ। परिवार ने पूरी रात जागकर काटी। क्षतिग्रस्त मकान का सामाना रिश्तेदारों के घर में शिफ्ट किया गया है… फिलहाल प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को फौरी राहत देने का आश्वासन दिया गया है, और राहत बचाव कार्य के लिए टीमें मौके के लिए रवाना कर दी गई हैं,

demo gk page web story O level course detail