"कारगिल में बलिदान: थुरल के सपूत नवीन कुमार को अंतिम विदाई

हिमाचल प्रदेश- कारगिल के द्रास सेक्टर में भूस्खलन की चपेट में आने से बलिदान हुए थुरल पंचायत के हलू गांव निवासी नवीन कुमार की पार्थिव देह जैसे ही पैतृक गांव पहुंची, समूचा गांव आंसुओं के सैलाब में धुल गया, वहीं नवीन कुमार जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो गया, तिरंगे में लिपटी लाडले की पार्थिव देह को देख माता, दादा-दादी, बहन और सभी लोग जैसे बेसुध से हो गए, हर तरफ चीख-पुकार मच गई, इस दाैरान बलिदानी को श्रद्धांजलि व अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे सैकड़ों लोगों की आंख भी नम हो गईं…

बलिदानी का आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है, नवीन कुमार की माता और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है,

बता दें, कारगिल से बलिदानी की पार्थिव देह गुरुवार देर शाम पालमपुर पहुंची थी, शाम होने के चलते पार्थिव देह को बलिदानी के पैतृक गांव में नहीं पहुंचाया जा सका, आज सुबह बलिदानी की पार्थिव देह को पैतृक गांव में पहुंचाया गया, गुरुवार को भी जवान के घर परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए लोग पहुंचते रहे, बाजार कमेटी थुरल ने दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है…

demo gk page web story O level course detail