खनियारा ख़ास स्कूल ने आयोजित की आम सभा, परीक्षा परिणाम पर हुई विस्तृत चर्चा

हिमाचल प्रदेश (धर्मशाला) :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनियारा खास में आज मंगलवार के दिन आम सभा का आयोजन किया गया…इस सभा में स्कूल प्रबन्धन समिति के सदस्यों समेत स्कूली छात्रों के अभिभावकों ने भी शिरकत की…इस दौरान सबसे पहले हाल ही में आये दसवीं और बारहवीं के सालाना नतीजों पर चर्चा हुई जिसमें खनियारा खास स्कूल में दसवीं के उन तीन होनहार छात्रों को बधाई देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने 90 फीसदी अंक हासिल किये हैं, साथ ही 8 उन छात्रों को भी बधाई प्रदान की जिन्होंने 80 फीसदी अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया, इस दौरान चर्चा हुई कि कैसे इस साल स्कूल के 24 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में रहकर इस स्कूल का नाम पास पड़ोस के स्कूलों में रोशन किया है…बता दें कि इस बार खनियारा खास स्कूल में बाहरवी कक्षा का परिणाम 80फीसदी रहा जिसके लिये स्कूल की सभा में सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और स्कूल के माहौल को सुधारने वाले स्कूल प्रबंधन का अभार प्रकट किया गया… इसके अलावा इस बार विद्यालय में बहुत से बच्चे प्राइवेट स्कूल से भी आए हैं और पिछले साल के मुक़ाबले इस बार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है… वर्तमान में इस विद्यालय में 261 बच्चे अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे है…

स्कूल की सभा में नशे के खात्मे को लेकर एकजुट दिखा समाज

आज के समय में नशा जिस तरह से अपने पैर पसार रहा है उससे निजात पाने के लिए प्रधानाचार्य श्री अनीश बन्याल और स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान श्री राकेश खरोटिया जी के आवाहन पर समस्त अध्यापक गण, माता पिता और बच्चों ने विद्यालय के आस पास की दुकानों में जाकर उनसे निवेदन किया है की वो अपनी दुकानों में किसी भी प्रकार का नशे से संबंधित सामान ना तो रखेगे और ना ही बच्चों को देगें । अगर भविष्य में इस बारे में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित दुकानदारों के प्रति उचित कार्रवाई अमल में लायी जाएगी । इस अभियान में करीब 100 अभिवावकों ने हिस्सा लिया । इसके अलावा सभी दुकानदारों ने भी इस पहल के लिए स्कूल प्रशासन और अभिभावकों का पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया 

demo gk page web story O level course detail