जनजातीय क्षेत्र भरमौर के 84 मंदिर परिसर में हुए काम पर उठने लगे सवाल

भरमौर पंचायत के चौरासी मोहल्ला के वार्ड पंच अनीश भरमौरी ने उठाए सवाल

अपनी ही पंचायत की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

कहा 93 लाख में मंदिर परिसर को भरमौर पंचायत ने अस्थाई दुकानों के लिए बेच दिया

अनीश के मुताबिक यहां हो रहे अधूरे विकास से जनजीवन खतरे में

भरमौर की ऐतिहासिक धरोहर चौरासी मंदिर परिसर में हो रहे विकास पर पनपा विवाद

वार्ड पंच अनीश भरमौरी हुए मुखर कहा यहां विकास की वास्तविकता लापरवाही और खतरे को दे रही जन्म

चौरासी मंदिर परिसर की लाइटों को लेकर उठाए सवाल

कहा आज भी खुली पड़ी हैं मंदिर परिसर की लाइटें जिससे कभी भी लग सकता है करंट

अनीश भरमौरी ने भरमौर की जनता से की अपील कहा वास्तविक विकास को पहचाने यहां की जनता

अन्यथा भविष्य में पूर्व की तरह भुगतना पड़ सकता है खामियाजा- अनीश भरमौरी

demo gk page web story O level course detail