जमा दो के अंग्रेजी पेपर में मूल्यांकन गड़बड़ी: बोर्ड ने मानी गलती, संशोधित रिजल्ट जल्द

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से जमा दो के अंग्रेंजी के मार्च माह में चुवाड़ी में गलती से प्रश्र पत्र खुलने के बाद स्थगित किए गए पेपर की आंसर की से नए एग्जाम की ओएमआर शीट की जांच कर दी गई।

Read More

जिसके चलते जमा दो के अंग्रेंजी का गलत रिजल्ट ही स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी कर दिया गया। रिजल्ट जारी होने के बाद से ही छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों व विभिन्न संघों की ओर से भी अग्रेंजी में अधिकतर बच्चों के कम अंक पाए जाने की बात जोर-शोर से उठाई गई थी। इसके चलते स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस मसले पर जांच भी शुरू कर दी थी। इसके बाद जांच में सामने आया है कि पुरानी आंसर की से नए ओएमआर में 16 अंकों वाले मल्टीपल च्वाईस क्वेश्चन यानी एमसीक्यू का मूल्यांकन कर दिया गया है। इसके बाद अब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मात्र अग्रेंजी विषय में दोबारा नई आंसर की से ओएमआर शीट की जांच कर संशोधित रिजल्ट दो से तीन दिनों में जारी किया जाएगा। इस मामले में स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संबंधित ब्रांच के चार बोर्ड अधिकारियों-कर्मचारियों पर अनुशासानात्मक कार्रवाई का डंडा बरपाया गया है।

जमा दो अंग्रेजी पेपर में आंसर की की गलती से गलत रिजल्ट, बोर्ड करेगा दोबारा मूल्यांकन

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से मार्च माह में दसवीं, जमा दो सहित एसओएस के एग्जाम करवाए गए थे।

Read More

 मार्च में ही जमा दो के चुवाड़ी परीक्षा केंद्र में दसवीं की जगह प्लस टू के अग्रेंजी विषय के प्रश्र पत्र को खोल दिया गया था। इसके बाद पेपर को स्थगित कर दोबारा 29 मार्च को आयोजित करवाया गया था। इसके बाद बोर्ड की ओर से जमा दो कक्षा के तीनों स्ट्रीम आर्टस, साइंस और कॉमर्स का परीक्षा परिणाम 17 मई शनिवार को घोषित किया गया था। जिसमें परीक्षा परिणाम 83.16 प्रतिशत रहा था, जमा दो की परीक्षा 86 हजार 373 छात्रों ने दी थी। इनमें से 71 हजार 591 विद्यार्थी पास हुए थे, जबकि आठ 581 फेल तथा पांच हज़ार 847 को कंपार्टमेंट घोषित की गई थी। ऐसे में अब बोर्ड की ओर से पुरानी उत्तरकंूजी के तहत ही नए प्रश्र पत्र की ओएमआर जांच के बाद उक्त रिजल्ट में भी कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। छात्रों को गलत आंसर की से कम अंक मिलने को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। अब हालांकि स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से ओएमआर शीट की दोबारा मूल्यांकन किया जा रहा है। इससे परिणाम सहित बोर्ड की अेार से जारी की गई प्रोविजनल मैरिट सूची में भी बड़ा बदलाव होगा। हालांकि राज्य भर के छात्रों को राहत भी मिल पाएगी। इंग्लिश में अधिकतर बच्चों के कम अंक आने से उन्हें भी काफी मानसिक परेशानियों से जुझना पड़ रहा था।

क्या बोले बोर्ड सचिव

उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने माना है कि बोर्ड की ओर से अग्रेंजी विषय के ओएमआर शीट के तहत एमसीक्यू प्रश्र पत्र मूल्यांकन में गलती हुई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान उक्त बात सामने आई है। अब गलती को दुरूस्त करते हुए दोबारा सही उत्तरकूंजी से अग्रेंजी की उत्तरपुस्तिकाओं की ओएमआर शीट की जांच की जा रही है। एक से दो दिनों में बोर्ड की ओर से अग्रेंजी में संशोधित परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

image
WhatsApp Image 2025 05 20 at 18.18.24
Nielit ECC 8
demo gk page web story O level course detail