आईपीएल के रोमांच के लिये तैयार धर्मशाला की धरा, लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम पहुंची धर्मशाला एयरपोर्ट पर

धर्मशाला- आईपीएल 2025 के आगामी मुकाबले के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 1 मई को विशेष विमान से कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंची टीम के खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट पर उतरते ही धौलाधार पर्वतमाला के सुंदर दृश्यों का लुत्फ उठाया और फोटो खिंचवाए, धौलाधार की वादियों को निहारते हुये एयरपोर्ट से बाहर निकले तमाम खिलाड़ियों के चेहरों पर धर्मशाला की धरा का नूर साफ देखने को मिल रहा था, तमाम खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज बता रही थी कि उनमें इस खेल और खेल के स्थान को लेकर कितना उत्साह है…

एयरपोर्ट पर हुआ पहाड़ी संस्कृति के पारंपरिक तौर तरीकों से खिलाड़ियों का स्वागत

एयरपोर्ट पर पहुंचते ही खिलाड़ियों का पारंपरिक तौर-तरीकों से स्वागत किया गया, यहां खिलाड़ियों को हिमाचली (पहाड़ी) संस्कृति के अनुरूप स्वागत किया गया, ढोल-नगाड़ों और लोक परिधानों में सजे कलाकारों ने मेहमानों का अभिनंदन किया इसके बाद खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाड़ियों में बैठाकर धर्मशाला स्थित होटल के लिये रवाना किया गया…
क्रिकेट प्रेमियों में साफ नजर आया खिलाड़ियों की एक झलक पाने का क्रेज

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान और स्पिनर रवि बिश्नोई की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी एयरपोर्ट पहुंचे फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश भी की लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते किसी को भी खिलाडियों के साथ सेल्फी लेने की अनुमति नहीं दी गई दोनों टीमें आगामी मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है और मैच से पहले धौलाधार की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच एचपीसीए स्टेडियम में प्रैक्टिस करती नजर आएगी सभी की नजरें अब धर्मशाला में होने वाले 4 मई को पंजाब किंग्स इलेवन के साथ रोमांचक मुकाबले पर टिकी हैं…

डेस्क रिपोर्ट डीएमआई

.

demo gk page web story O level course detail